Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान कश्मीर की रहने वाली एक भारतीय महिला गाजा में फंस गई थी. अब उसके पति ने बताया है कि महिला भारतीय मिशनों की मदद से सुरक्षित मिस्र पहुंच गई है. लुबना नजीर शाबू और उनकी बेटी करीमा ने सोमवार शाम को मिस्र और गाजा के बीच रफा सीमा पार की.
लुबना के पति नेदाल टोमन ने गाजा से भेजे एक मैसेज में कहा, "वे अल-अरिश (मिस्र का एक शहर) में हैं. मंगलवार को वे काहिरा चले जाएंगे."
Israel-Hamas War: 'गाजा पट्टी पर खत्म हुआ हमास का कंट्रोल', इजरायल के रक्षा मंत्री का बड़ा दावा