एयर इंडिया (Air India) का विमान काठमांडू एयरपोर्ट (Kathmandu Airport) पर उस वक्त बाल बाल बच गया जब एयरपोर्ट प्रशासन ने विमान की लैंडिंग रद्द कर दी. दरअसल दिल्ली से काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट ने उडान भरी. वहां पहुंचने पर पायलटों ने आकस्मिक वजहों से लैंडिंग रद्द कर दी. भारत के विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इसकी जानकारी दी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डीजीसीए ने बताया है कि मामला विमान और एटीसी के बीच सटीक संपर्क न होने पाने से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक काठमांडू हवाई अड्डे पर कुछ समस्या आ गई थी जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने एयर इंडिया के पायलट को फ्लाइट की लैंडिंग न करने को कहा. इस वजह से विमान कुछ देर आसमान में ही घूमता रहा. बताया जा रहा है कि 20 मिनट तक आसमान में चक्कर काटने के बाद विमान सुरक्षित रूप से रनवे पर उतर गया, हालांकि, एयर इंडिया ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
Met Gala 2023: सफेद गाउन में Alia Bhatt ने किया डेब्यू, बहन शाहीन ने शेयर की अपनी एंजेल की तस्वीरें
इससे पहले बीते शनिवार को एयर इंडिया ने जानकारी दी थी कि सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट एआई346 को खराब मौसम और सिंगापुर एयरपोर्ट पर काफी भीड़भाड़ होने की वजह से मलेशिया डायवर्ट कर दिया गया था. इन विमान ने चेन्नई से उड़ान भरी थी और उसे सिंगापुर जाना था, हालांकि मौसम में सुधार होने के बाद उसे फिर सिंगापुर रवाना किया गया. आपको बता दें कि हाल ही में काठमांडू से उड़ान भरते समय एक फ्लाइट दुबई की उड़ान में आग का मामला सामने आया था. हालांकि, थोड़ी देर बाद चीजें सामान्य हो गई थीं और विमान दुबई इंटरनेशनल (डीएक्सबी) हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई थी. दावा किया गया था कि पक्षी के टकराने के बाद विमान में कथित तौर पर आग लग गई थी. हालांकि, नेपाल ने इसका खंडन किया था.