Kenya Protests: केन्या की संसद परिसर में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं 50 से ज्यादा घायल हुए हैं. केन्या में जारी हिंसा को लेकर भारत सरकार भी चिंतित है.
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, Video में काफी खुश दिख रहे हैं तीर्थयात्री
नैरोबी स्थित भारतीय उच्चायोग ने वहां पर मौजूद भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है.भारतीय उच्चायोग ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,"केन्या में भारतीय नागरिकों के लिए सलाह मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए केन्या में सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. वहीं, लोग बिना जरूरी काम के कहीं बाहर ना जाएं.
बताते चलें कि मंगलवार को केन्या में टैक्स का बोझ बढ़ाए जाने से गुस्साए हजारों लोग संसद परिसर में घुस गए. प्रदर्शनकारियों ने परिसर के एक हिस्से में आग भी लगा दी, तोड़फोड़ की. बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच कई झड़प हुई थी.