Australia News: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. उसे लोहे की रॉड से पीटा गया है. बताया जा रहा है कि हमलावर खालिस्तानी समर्थक था. छात्र ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ ड्राइवर का काम करता है. जब वह सुबह करीब साढ़े पांच बजे काम पर जा रहा था, तभी चार से पांच खालिस्तानी समर्थकों ने उस पर बेरहमी से हमला कर दिया.
घायल को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही एनएसडब्ल्यू पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कहा कि पीड़ित का इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, भारत सरकार ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
बताया जा रहा कि सिडनी के पश्चिमी उपनगर मेरीलैंड्स में खालिस्तान समर्थकों ने एक भारतीय छात्र पर बेरहमी से हमला किया. छात्र हरपाल सिंह (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ ड्राइवर का काम करता है. जब वह सुबह करीब साढ़े पांच बजे काम पर जा रहा था, तभी चार से पांच खालिस्तानी समर्थकों ने उस पर हमला कर दिया. उसने कहा कि जैसे ही मैं अपनी ड्राइविंग सीट पर बैठा पता नहीं कहां से खालिस्तानी समर्थक आ गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हरपाल ने बताया कि समर्थकों में से एक ने बायीं ओर का दरवाजा खोला और उनकी आंख के नीचे गाल पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने उसे वाहन से उतारा और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया.
पीड़ित ने आगे बताया कि उनमें से दो अपने फोन पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे, जबकि 4-5 उसे हर तरफ से मार रहे थे. वे पूरे समय बार-बार खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते रहे.
घायल को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही एनएसडब्ल्यू पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कहा कि पीड़ित का इलाज चल रहा है.