Khalistani: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के बाद अब ब्रिटेन के स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे (gurudwara) में खालिस्तानी चरमपंथियों ने भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी (Indian High Commissioner Vikram Doraiswami) के साथ बदसलूकी की है. उन्हें गुरुद्वारे में जाने से रोका गया. इस घटना की देशभर में कड़ी निन्दा हो रही है. वहीं, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने भी कड़े शब्दों में इस घटना की निन्दा की है.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त के साथ स्कॉटलैंड में जो हुआ है, मैं इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करता हूं. आगे उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा परमात्मा का घर है. हमारा धर्म हिंसा करना नहीं सिखाता है. गुरुद्वारे में किसी भी धर्म या समुदाय का व्यक्ति आ सकता है.
ये भी पढ़ें : Khalistani : खालिस्तानियों की गंदी हरकत, भारतीय राजदूत को स्कॉटलैंड के गुरुद्वारे में जाने से रोका
बीजेपी नेता आगे कहा कि गुरुद्वारे में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है. यहीं वजह है कि यहां पर चार दरवाजे होते हैं. बता दें कि दोराईस्वामी गुरुद्वारे लंगर में शामिल होने गये थे. दोराईस्वामी की कार जैसे ही गुरुद्वारे के पास पहुंची, वैसे ही कुछ चरमपंथियों ने उन्हें रोका. यह पूरा मामला स्कॉटलैंड के ग्लासगो के गुरुद्वारे का है.
चरमपंथियों ने दोराईस्वामी को गुरुद्वारे में जाने से रोका तो भारतीय उच्चायुक्त बिना बहस किये वहां से निकल गए. इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है. भारतीय उच्चायुक्त के साथ हुई बदतमीजी का मुद्दा भारत ने ब्रिटेन के सामने भी उठाया है.