लंदन (London) में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के बाहर 30-40 खालिस्तानी समर्थकों (Khalistanis) के जुटने से हड़कंप मच गया है. ये लोग भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12.30 से 2 बजे तक यानी करीब दो घंटे तक बेहद सुरक्षित इस इलाके में मौजूद रहे. हालांकि पुलिस वहां जमावड़े के थोड़ी देर बाद पहुंच गई और सतर्कता बरत रही थी. पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों से इलाके को खाली कराया. ये सिर्फ ब्रिटेन की घटना नहीं है बल्कि अमेरिका समेत कई देशों में खालिस्तानी समर्थक भारतीय उच्चायोग को निशाना बना रहे हैं. भारतीय राजनयिकों को मिल रही धमकियों के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने लंदन में भारतीय राजनयिकों को धमकियां मिलने का मुद्दा उठाया है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में भारतीय उच्चायोग के पास संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि खालिस्तानी समर्थकों ने कुछ दिनों पहले सैन फ्रांसिस्को में बने भारत के वाणिज्यिक दूतावास को निशाना बनाया था और आगजनी की थी. इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने भारत में प्रेस कान्फ्रेंस भी की थी. दरअसल 8 जुलाई को खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका में रैली करने का ऐलान किया है. इसको देखते हुए सैन फ्रांसिस्को में भारत के वाणिज्यिक दूतावास की भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
Viral Video: बच्चों को बचाने के लिए कुत्तों ने ले लिया जहरीले सांप से पंगा!, फिर किया ये हाल...