लंदन में इंडियन हाई कमीशन के पास सोमवार खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी में अवतार सिंह खांडा की मौत की जांच की मांग की और भारत विरोधी नारे लगाते दिखे. खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भारत विरोधी पोस्टर लहराए और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का भी मुद्दा उठाया.
दरअसल, खालिस्तानी समर्थक कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के भारत पर लगाए गए आरोपों की की ओर ध्यान आकर्षित करने की मांग कर रहे थे. ये विरोध प्रदर्शन दो घंटे तक चला और इस दौरान पंजाबी में संबोधन भी किया गया. इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए थे.
बता दें कि इसी साल जून महीने में अवतार सिंह खांडा की बर्मिंघम में मौत हुई थी. खांडा के परिवार से जुड़े एक वकील ने जानकारी दी कि खांडा को भारतीय राजनीति से जुड़ लोगों की तरफ से धमकी मिल रही थी.
On This Day in History 3 October: पूर्व पीएम इंदिरा गांधी हुईं थी गिरफ्तार, जानिए आज का इतिहास