Khalistani Terrorist Lakhbir Singh Rode: खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. लखबीर सिंह पाकिस्तान में छिप कर रह रहा था. खुफिया एजेंसियों ने 72 साल के खालिस्तानी आतंकी की मौत की पुष्टि की है. बता दें कि लखबीर सिंह, जरनैल सिंह भिंडरवाले का भतीजा था.
बताया जा रहा है कि लखबीर सिंह रोडे कनाडा समेत कई पश्चिमी देशों में फैले संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का चीफ था. इसके साथ ही वो प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का भी प्रमुख था. खुफियों एजेंसियों की मानें तो लखबीर सिंह रोडे इन दिनों लाहौर में रह रहा था.
Manipur: मणिपुर में विद्रोही समूह ने किए शांति प्रक्रिया के लिए हस्ताक्षर, जानिए वजह