जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japan Former PM Shinzo Abe) को गोली मारने वाले आरोपी ने पकड़े जाने के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया था. लेकिन पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
इसे भी पढ़ें : Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी पर हमला, दूसरे कैदियों ने की मारपीट
दरअसल आबे पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहचान 41 साल के तेत्सूया यामागामी (Tetsuya Yamagami) के तौर पर हुई है. यामागामी को लगता था कि शिंजो आबे ऐसे धार्मिक समूह (Religious Group) से जुड़े थे, जिससे वह सख्त नफरत करता था. उसे लगता था कि इसी धार्मिक समूह के चलते उसकी मां दिवालिया (Mothers Bankrupt) हो गई थी. उसकी मां ने इस धार्मिक समूह को काफी पैसे दान (Donate) दे दिए, जिसके चलते उसके घर में अशांति पैदा हुई. यानी अपनी मां की खराब हालत के लिए यामागामी (Yamagami) इसी धार्मिक समूह को जिम्मेदार ठहराता था.
इसे भी पढ़ें : UP News: सपा का साथ छोड़ेंगे ओपी राजभर! मायावती से जुड़ने के दिए संकेत
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) में आरोपी के पड़ोसियों (Neighbour) के हवाले से कहा जा रहा है कि आरोपी अकेला और गुमसुम रहता था. उसके रिश्तेदारों (Relatives) ने बताया कि आरोपी का परिवार (Accused Family) धार्मिक समूह के चलते खत्म हो गया था. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों (Police Sources) के हवाले से कहा जा रहा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि मेरी मां एक धार्मिक समूह से जुड़ी थी, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था. पुलिस की ओर से स्थानीय मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी महीनों से घर पर बनाई गई बंदूक से आबे को निशाना बनाने की योजना बना रहा था. साथ ही इस धार्मिक समूह को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.