Kim Jong Un Drives Tank: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार किम जोंग ने युद्ध वाला टैंक चलाया है. उन्होंने इस टैंक को दुनिया का सबसे शक्तिशाली टैंक करार दिया. उत्तर कोरिया ने जो प्रशिक्षण किया उसका मकसद टैंक को संचालित करने वाले कर्मियों की लड़ाकू क्षमताओं का निरीक्षण करना था.
अमेरिका-द. कोरिया के खिलाफ तैयारी
उत्तर कोरिया के युद्धक टैंक प्रशिक्षण को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच प्रति वर्ष होने वाले सैन्य अभ्यास के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. उत्तर कोरिया का मानना है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका का ये अभ्यास उस पर हमला करने की तैयारियों का हिस्सा है.
लेदर जैकेट पहने नजर आए किम
कोरियाई मीडिया ने सैन्य अभ्यास के दौरान की तस्वीरें जारी की हैं. एक फोटो में किम ने खुद टैंक चलाते नजर आए. जबकि एक दूसरी तस्वीर में कोरिया के तानाशाह को टैंक से बाहर झांकते हुए देखा जा सकता है. जबकि अन्य तस्वीर में किम को एक लेदर जैकेट पहने और कमांडरों से घिरा हुआ देखा गया.
भारी टैंकों ने एक ही बार में लक्ष्यों पर किया हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युद्ध जैसे हालातों के बीच तेजी से अपना रास्ता बनाते हुए इन भारी टैंकों ने एक ही बार में लक्ष्यों पर हमला किया और मजबूत रक्षा रेखाओं को तोड़ दिया. बता दें, 105वीं टैंक डिवीजन वो इकाई है, जिसने कोरियाई युद्ध के दौरान दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पर कब्जा कर लिया था. इसे युद्ध अभ्यास का विजेता घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें: Salman Khan ने फिल्म Laapataa Ladies की जमकर की तारीफ, Kiran Rao से पूछा ये सवाल