Kim Jong Un: उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों का दौरा किया है. इनमें क्रूज मिसाइल और एरियल हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियां भी शामिल थीं. इस दौरान किम जोंग उन को हाथ में बंदूक उठाकर खुद फायर करते देखा गया.
यह भी देखें: Nuh Violence: नूंह हिंसा पर अमेरिका ने लोगों से की अपील
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए (KCNA) ने किम जोंग उन के इस दौरे की कई तस्वीरें जारी की हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 3-5 अगस्त के बीच यह दौरा किया. किम जोंग उन ने कहा कि जंग के लिए छोटे हथियारों को आधुनिक बनाना सबसे ज्यादा अहम है.
किम जोंग उन का यह तीन दिवसीय दौरान अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साझा सैन्य अभ्यास से ठीक पहले हुआ है. कहा जा रहा है कि यह अभ्यास उत्तर कोरिया के बढ़ते खतरे का सामना करने के लिए हो रहा है.
हाल के वर्षों में कोरियाई प्रायद्वीप काफी तनावपूर्ण हुआ है. उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट और अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास से यह तनाव और बढ़ गया है.
समाचार एजेंसी एपी ने विशेषज्ञों के हवाले से लिखा है कि किम जोंग उन का यह दौरा रूस के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने से जुड़ा भी हो सकता है.