King Charles III Coronation: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) की ताजपोशी आज लंदन (London) के ऐतिहासिक वेस्टमिंस्टर एबे में होगी. किंग चार्ल्स के साथ-साथ उनकी पत्नी क्वीन कैमिला (Queen Camilla) को भी औपचारिक रूप से ताज पहनाया जाएगा. चार्ल्स की ताजपोशी के लिए ब्रिटेन में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. ब्रिटेन में ताजपोशी के लिए ऐसा आयोजन 70 साल बाद किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला घोड़े की बग्घी में बैठकर वेस्टमिंस्टर एबे पहुंचेंगे. ताजपोशी के बाद राजा चार्ल्स और महारानी कैमिला, गोल्ड स्टेट कोच में बैठकर राजमहल जाएंगे. इसके बाद बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) गार्डन में यूनाइटेड किंगडम और राष्ट्रमंडल सशस्त्र बलों से सलामी लेंगे और बकिंघम पैलेस की बालकनी में दिखाई देंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक राज्याभिषेक के दौरान सैन्य बलों के छह हजार से ज्यादा सैनिक हिस्सा लेंगे. चार्ल्स के राजतिलक में शामिल होने के लिए भारत समेत कई देशों को न्योता दिया गया है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) के राज्याभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को लंदन पहुंचे है.
बता दें सितंबर 2022 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बटे 74 साल के चार्ल्स को राजा चुना गया था. हालांकि आठ महीने बाद उनकी ताजपोशी की जा रही है.