दुनियाभर को जिस ऐतिहासक लम्हें का इंजतार था वो अब सामने आ चुका है. ब्रिटेन के नए राजा की ताजपोशी का शाही कार्यक्रम लंदन में शुरू हो गया है. सबसे पहले किंग चार्ल्स अपनी ब्लैक कार में सवार हो कर बघिंगम पैलेस पहुंचे. जहां से किंग अपनी पत्नी कैमिला के साथ शाही बग्घी में सवार हो कर वेस्टमिंस्टर एबे चर्च के लिए निकल गए.
इस दौरान 5 हजार घोड़ों के साथ किंग का शाही काफिला निकला. वेस्टमिनिस्टर एबे में उनकी ताजपोशी का पूरा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस दौरान किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी शाही जोड़े में बेहद खूबसूरत आ रहे हैं.