King Charles Coronation: किंग चार्ल्स III और पहली पत्नी प्रिंसेज डायना की प्रेम कहानी, एक दुख भरा अंत

Updated : May 06, 2023 14:25
|
Editorji News Desk

ब्रिटेन के नए शासक किंग चार्ल्स (King Charles) तृतीय की ताजपोशी है. इस बीच आईए हम आपको प्रिंस चार्ल्स की पहली पत्नी राजकुमारी डायना की शादी से तलाक तक की कहानी बताते हैं और तलाक हो जाने के बावजूद वो लोगों के बीच ख़ासा लोकप्रिय थीं.

दोनों की प्रेम कहानी भी दिलचस्प थी. एक साधारण परिवार की डायना पर चार्ल्स दिल हार बैठे. दोनों की शादी भी हुई, लेकिन एक समय ऐसा आया जब दोनों एक-दूसरे से जुदा हो गए और आई ऐसी खबर जिसने पूरी दुनिया को झकझोर दिया. 

दरअसल, 24 फ़रवरी 1981 को ब्रिटिश शाही परिवार ने एक ऐलान किया कि 32 साल के प्रिंस चार्ल्स ने ख़ुद से 13 बरस छोटी 19 साल की लड़की डायना स्पेंसर से सगाई कर ली है. फिर 24 जुलाई 1981 को डायना और चार्ल्स पति-पत्नी बन गए.

शादी के सालभर के अंदर ख़ुशखबरी आई. डायना ने बेटे को जन्म दिया. सब बहुत ख़ुश थे, लेकिन डायना ने आगे खुलासा किया कि उन्हें एक कॉमन वुमैन होने के कारण राजघरानें में उनके साथ काफी भेदभाव किया जा रहा था, जिससे वो काफी डिप्रेशन में जा चुकी थी. वहां अजस्ट होने के लिए डायना पर बहुत दबाव था.

चार्ल्स को कैमिला पार्कर बोल्ज़ नाम की एक महिला से प्यार था. दोनों शादी करना चाहते थे. मगर कैमिला पहले से शादीशुदा थीं. जिस कारण ब्रिटिश रॉयल फैमिली इस शादी के खिलाफ़ थी. डायना को शादी से पहले ही इस अफ़ेयर का आभास हो गया था. वो शादी तोड़ना चाहती थीं. मगर डायना हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. 

इसीलिए शादी के बाद भी वो एक महल में ही अलग-अलग जी रहे थे. पहले से ही ख़राब रिश्ता 1986 में आकर और बिगड़ गया, क्योंकि डायना को पता चला कि चार्ल्स और कैमिला वापस साथ आ गए हैं. 

डायना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा पति किसी और से प्यार करता था. उसकी तरफ के लोग मुझे ही पागल ठहराते थे.मैं बिल्कुल अलग-थलग कर दी गई थी.

1987 आते-आते डायना और शाही परिवार में दूरी साफ़ दिखने लगी थी. डायना और चार्ल्स, पब्लिक में अलग-अलग दिखने लगे थे. डायना अपने बच्चे के लिए ना चाहते हुए भी साथ रहना चाहती थी, लेकिन उन्हें इसके लिए जबरन राज़ी करवाया गया. इस नए समझौते का ऐलान 9 दिसंबर 1992 को हुआ. इसी दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉन मेजर ने पार्लियामेंट में खड़े होकर कहा- प्रिंस और प्रिसेंज़ ऑफ वेल्स अब सेपरेट हो रहे हैं. ये फ़ैसला सर्वसम्मति से लिया गया. अपने बच्चों की परवरिश में दोनों पूरी तरह भागीदारी लेंगे.

31 अगस्त 1997 की रात 36 साल की उम्र में पेरिस में एक कार हादसे में प्रिंसेज डायना की मौत हो गई. हालांकि प्रिंसेज की डेथ पर आज भी कई कंस्पिरेसी थ्योरीज हैं, जो दावा करती हैं कि मौत हादसा नहीं, बल्कि इसकी तह में कुछ और साजिश थी.

King Charles III

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?