इंग्लैंड के राजा किंग चार्ल्स का डांस (king charles dance) करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोग किंग चार्ल्स के इन वीडियो को शेयर कर रहे हैं. chris ship नाम के यूजर ने ट्वीट करके लिखा कि किंग चार्ल्स ने लंदन के यहूदी कम्युनिटी सेंटर (Jewish community centre) पहुंचकर holocaust survivors के साथ डांस किया और उनका हौंसला बढ़ाया.
बता दें कि किंग चार्ल्स यहूदी समुदाय के लोगों के साथ हनुका त्यौहार (hanukkah festival) मनाने पहुंचे थे. हनुका को 'रोशनी का त्योहार' और 'यहूदियों (Jewish) का क्रिसमस' भी कहा जाता है.
यहां भी क्लिक करें: Leo varadkar: भारतीय मूल के लियो वराडकर दूसरी बार बने आयरलैंड के पीएम, जानिए क्या है भारत से कनेक्शन ?