King Charles: ब्रिटेन के सबसे अधिक उम्र के शासक बने चार्ल्स, जानिए विवादों में क्यों रहे हैं चार्ल्स

Updated : Sep 11, 2022 10:41
|
Editorji News Desk

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स (King Charles III) नए किंग बन गए हैं. अब उन्हें किंग चार्ल्स तृतीय के नाम से जाना जाएगा. नए प्रिंस के रूप में उनका ये पहला फैसला है. परंपरा के मुताबिक चार्ल्स अपने लिए चार नाम- चार्ल्स, फिलिप, अर्थर, जॉर्ज में से किसी एक नाम को चुन सकते थे. उनकी पत्नी कैमिला (Camilla)  डचेस ऑफ कॉर्नवाल के बजाए अब (queen consort) क्वीन कॉन्सर्ट के नाम से जाना जाएंगी. 73 साल के चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के इतिहास में सबसे अधिक उम्र में बनने वाले किंग हैं.

ब्रिटेन में अब क्वीन की जगह किंग का शासन

प्रिंस चार्ल्स की निजी जिंदगी काफी विवादों में रहा है. उन्होंने 2 शादियां की हैं. उनके जीवन में सबसे पहले कदम रखा लेडी डायना ने जो 29 जुलाई 1981 को शादी के वक्त मात्र 20 वर्ष की थीं. चार्ल्स उस समय 32 साल के थे. खूबसूरत डायना और हैंडसम चार्ल्स का विवाह काफी चर्चित रहा. डायना और चार्ल्स के दो बेटे हुए प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी. लेकिन 11 साल बाद 1992 में दोनों अलग हो गए . 1996 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक भी दे दिया था

Queen Elizabeth II dies: एलिजाबेथ के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कुछ ऐसे किया याद

डायना के बाद कैमिला बनीं चार्ल्स की पत्नी

डायना से तलाक के बाद एक सवाल के जवाब में कहा था कि हमारे बीच कोई तीसरा आ गया था. माना जाता है कि तलाक का कारण कैमिला पार्कर थीं. जिनकी वजह से चार्ल्स और डायना के बीच विवाद हुआ. बाद में प्रिंस चार्ल्स की दूसरी पत्नी बनीं कैमिला. 1997 में पेरिस में हुए एक कार दुर्घटना में डायना की मौत हो गयी. पूरे विवाद की वजह से प्रिंस चार्ल्स की छवि को काफी नुकसान हुआ. प्रिंस चार्ल्स को लोगों को ये यकीन दिलाने में काफी समय लगा कि वह डायना के जाने के बाद दोनों बेटों के लिए एक अच्छे पिता की भूमिका निभा रहे हैं. साल 2005 में प्रिंस चार्ल्स ने कैमिला पार्कर से दूसरा विवाह किया था. यह ब्रिटिश शाही परिवार के लिए पहला गैर- धार्मिक और नागरिक समारोह था. चार्ल्स अभी 73 वर्ष के हैं. चार्ल्स के राजा बनने के बाद उनके बड़े बेटे ड्यूक ऑफ कैंब्रिज प्रिंस विलियम अब  प्रिंस ऑफ वेल्स कहलाएंगे.

Prince CharlesPrince harryPrincess Diana

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?