Kobe Bryant Case: पति की मौत की तस्वीरें देखने पर मजबूर हुई पत्नी, मिला 250 करोड़ का हर्जाना

Updated : Aug 28, 2022 18:52
|
Editorji News Desk

Kobe Bryant Case: अमेरिका (America) के स्टार बास्केटबॉल प्लेयर (Basketball Player) कोबे ब्रायंट (Kobe Bryant ) की पत्नी को कोर्ट ने 250 करोड़ रूपये हर्जाना देने का फैसला सुनाया है. दरअसल ब्रायंट की मौत साल 2020 में एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में हो गई थी. क्रैश के बाद सरकारी एजेंसियों ने उनकी फोटोज शेयर कर दी थी.  ब्रायंट की पत्नी ने इन एजेंसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हर्जाने की मांग की थी. 250 करोड़ में से करीब 130 करोड़ रुपये की पहली किश्त कोबे की पत्नी वैनेसा ब्रायंट को दे दी गई है. कोर्ट में 11 दिनों तक चली सुनवाई के दौरान  वैनेसा ब्रायंट ने रोते हुए बताया कि फोटोज की वजह से पति और बेटी की मौत के एक महीने बाद भी वह इतने दर्द में थीं जैसे उनकी मौत तुरंत हुई हो. उन्हें इस वजह से पैनिक अटैक्स भी आते रहते थे. अपना दर्द बयां करते हुए उन्होंने कहा  कि सोशल मीडिया पर होने की वजह से मेरे लिए हर दिन खौफनाक होता था. वह फोटोज मेरे सामने आते रहते थे. 

 वैनेसा ब्रायंट के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया

9 जजों की बेंच ने एक मत से  इस मामले पर वैनेसा ब्रायंट के पक्ष में फैसला सुनाया. जजों ने यह माना कि फोटोज से वैनेसा की प्राइवेसी का हनन हुआ और वह इमोशनल क्राइसेस से गुजरीं. फैसले के बाद वैनेसा ब्रायंट ने इंस्टाग्राम पर पति और बेटी के साथ एक फोटो शेयर किया. उन्होंने लिखा- आई लव यू! जस्टिस फॉर कोबे एंड गिगि! बतां दे कि साल 2020 में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में उनके पति के साथ उनकी बेटी की भी मौत हो गई थी. 

Kobe BryantBasketball Playeramericahelicopter crash

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?