Kobe Bryant Case: अमेरिका (America) के स्टार बास्केटबॉल प्लेयर (Basketball Player) कोबे ब्रायंट (Kobe Bryant ) की पत्नी को कोर्ट ने 250 करोड़ रूपये हर्जाना देने का फैसला सुनाया है. दरअसल ब्रायंट की मौत साल 2020 में एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में हो गई थी. क्रैश के बाद सरकारी एजेंसियों ने उनकी फोटोज शेयर कर दी थी. ब्रायंट की पत्नी ने इन एजेंसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हर्जाने की मांग की थी. 250 करोड़ में से करीब 130 करोड़ रुपये की पहली किश्त कोबे की पत्नी वैनेसा ब्रायंट को दे दी गई है. कोर्ट में 11 दिनों तक चली सुनवाई के दौरान वैनेसा ब्रायंट ने रोते हुए बताया कि फोटोज की वजह से पति और बेटी की मौत के एक महीने बाद भी वह इतने दर्द में थीं जैसे उनकी मौत तुरंत हुई हो. उन्हें इस वजह से पैनिक अटैक्स भी आते रहते थे. अपना दर्द बयां करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर होने की वजह से मेरे लिए हर दिन खौफनाक होता था. वह फोटोज मेरे सामने आते रहते थे.
वैनेसा ब्रायंट के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाया
9 जजों की बेंच ने एक मत से इस मामले पर वैनेसा ब्रायंट के पक्ष में फैसला सुनाया. जजों ने यह माना कि फोटोज से वैनेसा की प्राइवेसी का हनन हुआ और वह इमोशनल क्राइसेस से गुजरीं. फैसले के बाद वैनेसा ब्रायंट ने इंस्टाग्राम पर पति और बेटी के साथ एक फोटो शेयर किया. उन्होंने लिखा- आई लव यू! जस्टिस फॉर कोबे एंड गिगि! बतां दे कि साल 2020 में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में उनके पति के साथ उनकी बेटी की भी मौत हो गई थी.