Korean Air plane stuck in grass: कोरियन एअर का एक विमान बारिश के कारण सोमवार को फिलीपीन (Philippine ) हवाई अड्डे पर रनवे से फिसलकर घास के मैदान में फंस गया. विमान में सवार 162 यात्रियों और चालक दल के 11 सदस्यों में से किसी को चोटें नहीं आई हैं. यात्रियों को विमान से बाहर निकलने के लिए आपातकालीन द्वार का इस्तेमाल करना पड़ा. इस घटना में विमान को नुकसान पहुंचा है. फिलीपीन घटना की जांच करा रहा है.
हालांकि दक्षिण कोरिया के इंचियोन से एअरबस ए330 विमान ने रनवे से आगे निकलने से पहले दो बार नीचे उतरने की कोशिश की थी. फिलीपीन (airport closed) के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक मैक्टन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अपने इकलौते रनवे पर विमान के फंसे होने के कारण बंद है और दर्जनों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के Rishi Sunak होंगे ब्रिटेन के नए PM, पेनी मॉरडॉन्ट ने नाम वापस लिया
कोरियन एअर ने लोगों से माफी मांगी और ऐसी घटना भविष्य में होने से रोकने के लिए संकल्प लिया. कोरियन एअर के अध्यक्ष वू कीहोंग ने कहा कि हम अपने संचालन में हमेशा सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं और हम अपने यात्रियों को हुई परेशानी और असुविधा के लिए खेद जताते हैं.
यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में महिला की दबंगई का वीडियो आया सामने, दुकानों में की जमकर तोड़फोड़