LAC: पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर सैनिकों को पीछे हटाने के मुद्दे पर सहमत हो गये हैं. दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर जोहानिसबर्ग में द्विपक्षीय वार्ता की है.
आपको बता दें कि ब्रिक्स सम्मेलन के अलग पीएम मोदी ने यूएई, ईरान, इथियोपिया जैसे उन 6 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की जो अब ब्रिक्स का हिस्सा बनने वाले हैं. इसका मकसद दोनों देशों के आपसी रिश्तों को और मजबूत करना है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. दोनों नेताओं ने वर्तमान चीन-भारत संबंधों और साझा हित के अन्य सवालों पर स्पष्ट और गहन विचारों पर चर्चा की.
उन्होने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस बात पर जोर दिया कि चीन-भारत संबंधों में सुधार दोनों देशों और लोगों के साझा हितों को पूरा करता है और दुनिया और क्षेत्र की शांति, स्थिरता और विकास के लिए भी अनुकूल है। दोनों पक्षों को अपने द्विपक्षीय संबंधों के समग्र हितों को ध्यान में रखना चाहिए और सीमा मुद्दे को ठीक से संभालना चाहिए जिससे संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र में शांति की रक्षा की जा सके.
G20 Summit: दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर रखेगी निगरानी, राजधानी की सीमाओं पर होगा कड़ा पहरा