Nawaz Sharif Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लंदन से चार साल बाद वापस आने के बाद लाहौर में एक रैली को संबोधित किया. शरीफ ने कहा कि उन्होंने सभी दुख-दर्द को किनारे रख दिया है और अब किसी से बदला लेने की तमन्ना नहीं है. नवाज शरीफ ने कहा कि वो कई सालों के बाद लोगों से मिल रहे हैं, लेकिन उनके साथ प्यार का रिश्ता वही है. इस रिश्ते में कोई अंतर नहीं है.
नवाज शरीफ ने आपबीती को याद करते हुए कहा कि मुझे जेल में डाल दिया गया, मेरे खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए गए.
इससे पहले नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने कहा, "नवाज शरीफ और आपका (सार्वजनिक) रिश्ता खून के रिश्ते से भी ज्यादा मजबूत है, इसे कोई नहीं तोड़ सकता. जिन लोगों ने इसे तोड़ने की कोशिश की वे देख सकते हैं कि यह आज और मजबूत हो गई है."
Israel-Hamas War: गाजा में अबतक गई 4385 लोगों की जान, जंग में मारे गए इतने इजराइली