Bangkok: बैंकॉक में भारत से ले जाए गए भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों अरहंत सारिपुत्त और अरहंत महा मोग्गलाना के पवित्र अवशेषों को श्रद्धांजलि देने के लिए लाखों लोग पहुंचे हैं. इन अवशेषों को सनम लुआंग में रखा गया है. रविवार को इन अवशेषों के दर्शन और श्रद्धांजलि का अंतिम दिन है जिसमें करीब 2 लाख लोग पहुंचे वहीं शनिवार को करीब 1,45,834 लोगों ने पवित्र अवशेषों को श्रद्धांजलि दी.
भारतीय दूतावास ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "हजारों भक्त बैंकॉक के सनम लुआंग में भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों के पवित्र अवशेषों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यह भारत और थाईलैंड के लोगों के बीच स्थायी दोस्ती का एक प्रमाण है"
Heavy Snowfall: चक्रवाती तूफान की चपेट में UP; हिमचाल से लेकर कश्मीर तक जमकर गिरे ओले