Landslide in Italy: इटली (Italy) के दक्षिणी इसचिया द्वीप पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन (Landslide) के चलते कई इमारतें ढह गईं. जिसमें कम से कम 12 लोग लापता हैं. इटली के गृह मंत्री ने मैटेओ पियांटेडोसी ने कहा कि अब तक किसी भी शख्स की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि इससे पहले उपप्रधानमंत्री मैटेओ सैल्विनी ने मिलान में आठ लोगों की मौत होने की जानकारी दी थी. बुनियादी ढांचा विभाग का जिम्मा उन्हीं के पास है.
इसचिया द्वीप के मेयर ने लोगों से घर में रहने को कहा है. बताया जा रहा है कि इस भूस्खलन में कम से कम 100 लोग फंस गए हैं. समाचार एजेंसी एएनएसए ने खबर दी है कि कम से कम 10 इमारतें ढह गई हैं. दमकल कर्मी बचाव अभियान जारी रखे हुए हैं. नज़दीकी नेपल्स से उनके लिए अतिरिक्त मदद भेजी गई है, लेकिन उन्हें खराब मौसम की वजह से द्वीप पहुंचने में परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें: Gujarat: CM योगी ने केजरीवाल को बताया 'आतंकवाद का हितैषी', AAP बोली- गुंडागर्दी चाहिए तो इनको वोट दें