पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) के निधन पर दुनियाभर के नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है.पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने ट्वीट करके कहा- मां को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं होता है. मैं पीएम मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.
इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, (Pushpa Kamal Dahal Prachanda) श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) और जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा ने भी शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है.