Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है. इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं. इस बीच अब फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने दावा किया है कि इजरायली हमले में 50 बंधकों की मौत हो गई है.
फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने 7 अक्टूबर इजरायल पर 20 मिनट में पांच हजार रॉकेट देगे थे. इस दौरान इजराइल में 1,400 लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान हमास ने करीब दो सौ इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था.
उधर, इजरायली बंधकों की मौत के बाद इजरायली सेना ने कहा है कि गाजा में घंटों तक चली छापेमारी में कई आतंकियों का सफाया किया गया और कोई इजरायली घायल नहीं हुआ. बता दें कि जंग के चलते अब तक दोनों पक्षों से 8,400 से ज्यादा लोग जानें गंवा चुके हैं.