भारतीय मूल के (Indian-Origin Leo Varadkar) लियो वराडकर (Leo varadkar) दूसरी बार आयरलैंड (Ireland PM) के प्रधानमंत्री बन गए हैं. 2020 में हुए चुनाव के बाद मार्टिन की पार्टी ‘फिएना फेल’ (Fianna Fáil) और वराडकर की पार्टी ‘फिने गाइल’ (Fine Gael) के बीच गठबंधन के तहत समझौता हुआ था कि ढाई साल के लिए पहले मार्टिन और अगले ढाई साल के लिए लियो वराडकर पीएम बनेंगे, इसी समझौते के तहत उन्हें निचले सदन ‘डेल’ में नेता चुना गया. इससे पहले लिओ वराडकर 2017 में पहली बार आयरलैंड के पीएम बने थे. वराडकर आयरलैंड के सबसे युवा और पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री भी हैं. पीएम मोदी ने वराडकर को ट्वीट करके बधाई दी है.
बता दें कि लियो वराडकर का संबंध महाराष्ट्र के वराड गांव से है. यहां वराडकर के पिता अशोक वराडकर का जन्म हुआ था और वो एक आयरिस महिला से शादी करके आयरलैंड में बस गए थे. जहां 18 जनवरी 1979 को लियो वराडकर का जन्म हुआ था.
यहां भी क्लिक करें: Britain News: भारतीय नर्स और उसके बच्चों की ब्रिटेन में हत्या, शव लाने के लिए नहीं हैं रुपये