Libya Migrant Boat: सैकड़ों जिंदगियों के साथ मालटा और लिबिया के बीच एक जहाज के समंदर में डूबने का खौफ बढ़ता जा रहा है. इस जहाज में 400 प्रवासी मजदूर हैं. लीबिया के तोब्रुक से रवाना हुए जहाज का कैप्टन लापता है और फ्यूल भी खत्म हो चुका है. खबर है कि जहाज का निचला डेक पानी से भरा हुआ है.
इस घटना की जानकारी एक जर्मन एनजीओ सी-वॉच इंटरनेशनल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. हालांकि, जानकारी के मुताबिक उनके लिए अभी तक कोई बचाव अभियान शुरू नहीं किया गया है.