पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आजादी मार्च के दौरान जानवेला हमला (Imran Khan shot live video) हुआ. बताया जा रहा है कि हमलावर ने इमरान को उस उक्त निशाना बनाया जब उनपर फूल बरसाए जा रहे थे. इस हमले में इमरान खान के पैर में गोली (Imran Khan shot) लगी है. फिलहाल इमरान खान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
Firing On Imran Khan: इमरान पर गोली चलाने वाले हमलावर ने बताया, क्यों पूर्व पीएम को बनाया निशाना ?
सामने आया कातिलाना हमले का वीडियो
पाकिस्तान के पूर्व पीएम पर हुए कातिलाना हमले का वीडियो (Imran Khan Attacked Video) सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कंटेनर पर सवार इमरान खान अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन कर रहे हैं. इसी बीच हमलावर ने सड़क पर खड़े होकर जिस कंटेनर पर इमरान खान मौजूद थे उसकी तरफ गोली चलाई थी. अचानक से गोलियों की बौछार होने लगती है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठता है. गोलियां इमरान खान को निशाना बनाकर चलाई गई थी. जिसमें से एक गोली इमरान खान को लगती है और वे कंटेनर में ही गिर जाते हैं. खबरों के मुताबिक, हमलावर का निशाना चूक जाता है और गोली इमरान के पैर में लगती है. जिसके बाद हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जाता है.
Gujart Election 2022: गांधी-पटेल की कर्मभूमि गुजरात का सियासी इतिहास ये है