ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (British PM) लिज ट्र्स (Liz Truss) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल सिर्फ 45 दिन का रहा. बुधवार को गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अपने पद से इस्तीफ दे दिया. वहीं इससे पहले वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. एक हफ्ते के अंदर दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद लिज ट्र्स के इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे थे.
लिज ट्रस ने क्यों दिया इस्तीफा?
इस्तीफे के बाद लिज ट्रस ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई, जिनके लिए मैं लड़ी थी. मैंने जानकारी दे दी है अब प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं. लिज ने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब वे पीएम बनी थीं, तब देश में आर्थिक स्थिरता नहीं थी. परिवारों को चिंता थी कि बिल कैसे जमा किए जाएं.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh के मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 4 लोगों की मौत
मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव डालने में रहीं नाकाम
वे कहती हैं कि हमने टैक्स कम करने का सपना देखा था, मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव डालने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान में मैं डिलीवर नहीं कर पाई हूं. इसलिए इस्तीफा दे रही हूं.