London's Heathrow Aairport: इस तस्वीर को देखिए...कोई चमत्कार से कम नहीं है. इसे पायलट की सूझबूझ कहें या बस बच गई जान! विमान ब्रिटिश एयरवेज (British Airways flight) की है और जगह लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) हो रहा है, जहां जहाज को हादसे से बचाने के लिए पायलट ने दोबारा उड़ान भर दिया. लेकिन बड़ा हादसा होते-होते बच गया. कहा जा रहा है कि तेज हवा होने के कारण विमान का बैलेंस खराब हो गया था.
Big Jet TV द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि A321 ब्रिटिश एयरवे विमान शुरू में रनवे पर नीचे उतरने का प्रयास कर रहा था, लेकिन विमान के आगे का हिस्सा ऊपर की ओर उठ गया और पिछला हिस्सा लगभग जमीन को छूते हुए देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Bihar Board: फिर खुली Nitish सरकार की पोल, पुलिस वाहन की हेडलाइट की रोशनी में हुई परीक्षा
हालांकि अच्छी बात यह रही है कि बाद में इस विमान की सफल लैंडिग कराई गई. जहाज में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की हानी नहीं हुई है.