London police: लंदन के एक पुलिस अधिकारी ने एक अजीबो-गरीब दावा किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसने 17 साल की अवधि में कम से कम 12 महिलाओं के साथ दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न (Rape and sexual harassment of 12 women) किया है. पुलिस अधिकारी का यह बयान हैरान करने वाला है. 48 साल के पुलिस अधिकारी डेविड कैरिक (David Carrick) ने कुल 49 जुर्म कुबूल किए, जिसमें दुष्कर्म, उत्पीड़न, दुष्कर्म की कोशिश और गलत करावास के 20 आरोप शामिल हैं.
डेविड कैरिक लंदन के मेट्रोपॉलिटन पुलिस बल में 2001 में शामिल हुए थे. साल 2000 से 2001 के बीच कैरिक पर दुष्कर्म और अन्य अपराधों के 9 आरोप लगने की बात सामने आने पर पुलिस विभाग ने पीड़ितों से माफी मांगी है. बता दें साल 2021 में दुष्कर्म की शिकायत पर गिरफ्तारी के बाद कैरिक को निलंबित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Road accident: सेनेगल में एक गधे की वजह से गई 19 लोगों की जान! बस और ट्रक के बीच टक्कर