मोहब्बत में मिलने और बिछड़ने की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. लेकिन एक कहानी ऐसी है जो सच है और जिसे सुनकर हर सच्चा प्यार करने वाला शख्स भावुकता से भर जा रहा है. यह दिल्ली के अनुभव भसीन (Anubhav Bhasin) और यूक्रेन की ऐना होरोदेत्स्का (Anna Horodetska) की प्रेम कहानी (Love Story) है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Ukraine-Russia War) के बीच ये कहानी मोहब्बत का पैगाम (The Message of Love) देती है. ऐना ने बंकर में रातें गुजारीं, खतरनाक हमले झेले और खतरों से खेलते हुए जब वह दिल्ली पहुंची तो अनुभव ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. अब दोनों जल्द ही शादी करेंगे.
33 साल के अनुभव दिल्ली हाइकोर्ट में वकील हैं वहीं ऐना होरोदेत्सका की उम्र सिर्फ 29 साल हैं. अनुभव भसीन ने बताया कि दोनों दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. मार्च में शादी करने की योजना बना रहे थे लेकिन युद्ध ने हालात बिगाड़ गिए.
इन दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत आज से ढाई साल पहले हुई. साल 2020 में अनुभव और ऐना साथ में भारत घूम रहे थे. ऐना आईटी कंपनी में काम कर रही थीं और साथ में घर में मेकअप का काम भी करती थीं. लेकिन लॉकडाउन के वजह से जब फ्लाइट कैंसल कर दी गईं तो ऐना भारत में ही फंस गईं, ऐसे में वह तब तक अनुभव के घर में ही रहीं. इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा.
ये भी पढ़ेंं : Andhra Pradesh Bus accident: चित्तूर की खाई में गिरी बस! 7 बारातियों की मौत, 45 घायल