तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से कई दूसरे देशों में भी झटके महसूस किए जा रहे हैं. अब न्यूजीलैंड की धरती भूकंप के तेज झटके से कांपी है. न्यूजीलैंड (New Zealand) में शनिवार (4 मार्च) को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके आने के बाद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. रिक्टर स्केल पर भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 6.9 मापी गई.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 6.9 तीव्रता का भूकंप न्यूजीलैंड के सुदूर उत्तर में प्रशांत क्षेत्र में आया. सुनामी (Tsunami) को फिलहाल कोई खतरा नहीं बताया गया है. भूकंप से जानमाल के नुकसान को कोई खबर नहीं है.
यहां भी क्लिक करें: Attack on Hindu Temples: ऑस्ट्रेलिया में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थक बना रहे निशाना