इटली (Italy) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थकों पर प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगा है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इटली के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई. जिसके बाद इटली के अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. बता दें कि G7 समिट से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तौर पर इस हरकत को देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Kuwait में जिंदा जले 40 से ज्यादा लोग...मरने वालों में ज्यादातर भारतीय मजदूर