USA: अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित मैनहैटन में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Statue Vandalised In New York) की कांस्य की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई है. यह घटना शनिवार की बताई जा रही है. इस घटना के बाद से वहां रहने वाले भारतीयों में काफी ज्यादा आक्रोश है. साथ ही भारतीय दूतावास ने भी इसकी निंदा की है. प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.
भारतीय दूतावास ने कहा है कि अमेरिका के विदेश विभाग के सामने तत्काल जांच के लिए भी इस मामले को उठाया गया है. दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की अपील की गई है.
बता दें गांधी मेमोरियल इंटरनेशनल फाउंडेशन ने 8 फुट ऊंची यह प्रतिमा दान दी है और गांधी की 117वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 1986 को इसे स्थापित किया गया था. इस प्रतिमा को 2001 में हटा दिया गया और 2002 में पुन: स्थापित किया गया था. पिछले साल भी कुछ अज्ञात बदमाशों ने इसी तरह अमेरिका के कैलिफोर्निया में गांधी की एक अन्य प्रतिमा से तोड़फोड़ कर दी.