मेक्सिको सिटी में बड़ा हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मेक्सिको सिटी (Mexico City) में मेट्रो लाइन 3 पर शनिवार को दो ट्रेनों के बीच आपस में टक्कर हो गई(Crash Between Metro Trains)इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 57 लोग जख्मी हो हैं. मेट्रो की टक्कर की वजह से इस लाइन पर कई मेट्रो ट्रेनें फंस गई. सूचना के बाद तुरंत ही इमरजेंसी सेवा शुरू की गई. इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा.
ये भी देखे: ट्विटर के बाद अब McDonald's में होगी कर्मचारियों की छंटनी, कंपनी के CEO ने किया ऐलान
मेक्सिको सिटी में हुआ बड़ा हादसा
मेक्सिको स्थित अखबार 'एल यूनिवर्सल' ने मेक्सिको सिटी सरकार के प्रमुख क्लाउडिया शिनबाउम (Claudia Sheinbaum) का हवाला देते हुए बताया कि मेट्रो ट्रेनों के बीच ये हादसा ला रजा और पोट्रेरो स्टेशनों के बीच हुआ.
ये भी पढ़े:दो अलग दिन और अलग साल में एक महिला ने दिया दो बच्चियों को जन्म,फेसबुक पोस्ट कर दी जानकारी