Landslide In Malaysia: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) के पास एक पर्यटक कैंपसाइट (tourist campsite) इलाके में भूस्खलन हो गया, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. कुआलालंपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मध्य सेलांगोर के बतांग काली में एक ‘कैंपसाइट’ पर भूस्खलन हुआ जहां करीब 90 से अधिक लोग मौजूद थे.
घटना के समय लोग सोए हुए थे और उसी समय कैंपसाइट से लगभग 30 मीटर ऊंची सड़क से पर्यटक स्थल पर मिट्टी गिर पड़ी और लगभग 3 एकड़ जगह इसकी चपेट में आ गई. राहत और बचाव कार्य में लगभग 400 कर्मी लगे हैं. बता दें कैंपसाइट पिछले 2 साल से अवैध रूप से चल रहा था और इसके संचालक को 3 साल तक की कैद और जुर्माना हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: बेरहम पिता ने 2 साल के बच्चे को तीसरी मंजिल से फेंका, फिर खुद भी लगाई छलांग