भीषण आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) की एक बार फिर इंटरनेशनल बेइज्जती हो गई. दरअसल मलेशिया ने पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी (official airline Compny) PIA के विमान को जब्त कर लिया है. शाहबाज शरीफ (shahbaz sharif) सरकार द्वारा लीज का पैसा नहीं चुकाने पर मलेशिया (malaysia) ने ये सख्त कदम उठाया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान अपनी सरकारी एयरलाइन के लिए इस बोइंग विमान (boeing plane) को मलेशिया से लीज पर लिया था. लेकिन बार-बार आग्रह करने के बावजूद पाकिस्तान ने लीज का 40 लाख डॉलर नहीं चुकाया. जिसके बाद मलेशिया ने मजबूरी में ये कदम उठाया. वैसे इस विमान को दूसरी बार क्वालालंपुर एयरपोर्ट पर जब्त किया गया है. तब इस विमान में 173 यात्री सवार थे. बाद कूटनीतिक पहल के बाद विमान को छोड़ा गया था.