मालदीव (Maldives) की राजधानी माले (Male) में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बिल्डिंग (Building) में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 9 भारतीय और एक बांग्लादेशी (Bangladesh) नागरिक शामिल है. जबकि हादसे में कई और लोगों के घायल होने की खबर है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: कर्ज के बोझ ने छीन ली परिवार के पांच लोगों की जिंदगी, जहर खाकर दी जान
जानकारी के मुताबिक इस बिल्डिंग में विदेशी कामगार रहते थे. बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने कार रिपेयरिंग गैराज में लगी. अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के बाद ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए हैं. इस आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे का वक्त लग गया.
इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: अगले साल नॉर्थ ईस्ट से गुजरात तक यात्रा करेंगे राहुल, रोडमैप हो रहा तैयार
उधर हादसे पर मालदीव में भारतीय हाईकमिशन (Indian High Commission) ने माले में आग लगने की इस घटना पर शोक जताया है. उच्चायोग ने कहा कि हम मालदीव सरकार के संपर्क में बने हुए हैं. वहीं इस घटना पर मालदीव सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है.