India-Maldives: मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय लोगों के खिलाफ अपने साथी मंत्रियों द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा की है. मूसा जमीर ने कहा कि ऐसे बयान सरासर गलत हैं. जमीर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मालदीव सरकार भारत के साथ पॉजिटिव और कंस्ट्रक्टिव बातचीत को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद भारत में मालदीव के बजाय लक्षद्वीप की यात्रा की चर्चा होने लगी थी. इसके बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सस्पेंड की सभी फ्लाइट्स बुकिंग, 'भारत विरोधी' टिप्पणियां पड़ी भारी