Lakshyadeep Vs Maldives: लक्ष्यदीप बनाव मालवीद विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है. इस बीच मलदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत को लेकर अहम बयान दिया है. कहा जा रहा है कि पांच दिवसीय चीनी यात्रा से लौटने के बाद मलदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत के खिलाफ तल्ख तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में मुइज्जू का ताजा बायान सामने आया है.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 14 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
दरअसल, मुइज्जू ने अपने ताजा बयान में 15 मार्च से पहले भारतीय सेना को मालदीव छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है. हालांकि भारत की ओर से अब तक मुइज्जू के इस बयान का जवाब सामने नहीं आया है. लेकिन माना जा रहा है कि मुइज्जू के इस बयान के बाद दोनों देशों के रिश्तों और कड़वाहट देखने को मिल सकती है.