Maldives President China Visit: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू आठ जनवरी को चीन की यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान शी जिनपिंग और मुइज्जू द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे. दोनों नेता कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग 8 से 12 जनवरी तक राजकीय यात्रा पर आ रहे मुइज्जू के स्वागत में भोज देंगे. दोनों राष्ट्राध्यक्ष बातचीत करेंगे और 'सहयोग दस्तावेजों के हस्ताक्षर समारोह' में भाग लेंगे.
USA: आसमान में विमान की खिड़की खुलने का मामला, रोकी गई 737 मैक्स विमानों की उड़ान