न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑकलैंड शहर के रहने वाले रेजिनाल्ड थालारी ने Domino's के Pizza में कीड़े (worms) होने का दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेजिनाल्ड अपने कर्मचारियों के लिए Domino's से चार Pizza लेकर आए थे लेकिन जब इसे खाना शुरु किया तो Pizza में कीड़े मिले.
ये भी देखें । China-Bhutan Border Construction: चीन की 'हड़प नीति' जारी, अब भूटान सीमा के पास ड्रैगन ने बनाई इमारतें !
मिली जानकारी के मुताबिक रेजिनाल्ड ने कीड़े वाले Pizza की फोटो भी शेयर की और खुद के बीमार होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि Domino's की तरफ से उन्हें रिफंड देने की भी पेशकश हुई है. दूसरी ओर मामले के सामने आने के बाद Domino's ने सफाई देते हुए कहा कि Pizza में कीड़े मिलने का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि कीड़ों के अंडे ओवन के तापमान में जिंदा नहीं रह सकते.