यूरोप (Europe) के मोंटेनिग्रो में पारिवारिक विवाद से परेशान एक शख्स (Shooting in Montenegro) ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुठभेड़ (Police Encounter) में हमलावर को भी मारा गिराया है. टेलीविजन चैनल ‘आरटीसीजी’ ने जानकारी दी है कि गली में बच्चों समेत जो भी सामने आ रहा था. आरोपी उसे ही निशाना बनाता गया. टेलीविजन चैनल ने बताया कि बंदूकधारी ने सेंटिजे में एक पुलिसकर्मी समेत छह अन्य लोगों को घायल कर दिया.
Salman Rushdie Attacked: लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेना हमला, न्यूयॉर्क में लेक्चर से पहले की घटना
पर्यटन के लिहाज से मशूहर है मोंटेनिग्रो
बता दें कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. जिस जगह पर ये गोलाबारी की गई है, वो इलाका राजधानी पॉडगोरिका (Capital of Montenegro) से 36 किलोमीटर दूर है. मोंटेनिग्रो पर्यटन के लिहाज से एक शानदार जगह है. मोंटेनिग्रो के लिए ये महीना काफी मुनाफे वाला माना जाता है. क्योंकि अगस्त महीने में पर्यटक बड़ी संख्या में यहां घूमने आते हैं. लेकिन इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ी है.