Man has ears cut off to celebrate 'no mask' permission: क्या आप यकीन करेंगे कि कोई शख्स वीभत्स दिखने के लिए अपना हुलिया ही बदल डाले? हुलिया भी ऐसा बदले कि वह दिखने में कोई राक्षस नजर आए! ब्रिटेन (Brazil) में "डायबाओ" के नाम से जाने जाने वाले शख्स ने ऐसा ही किया है. इनकी तस्वीर सोशल मीडिया साइट रेडिट (Social Media Site Reddit) पर पोस्ट की गई और फिर क्या था यह तस्वीर वायरल हो गई. दरअसल, इस तस्वीर में नजर आ रहा था, डायबाओ ने अपने कान कटा लिए हैं और इसका जो उन्होंने जो कारण बताया वह काफी हैरान करने वाला है. उनका कहना था कि अब मास्क पहनना आवश्यक नहीं रहा है और इसी खुशी में उन्होंने अपने कान कटवा लिए हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बाद UP में उठा अजान विवाद, जानें देश के किन-किन हिस्सों में फैला
डायबाओ यानी ब्राजीलियाई मिशेल फ़ारो डो प्राडो कोई सामान्य आदमी नहीं हैं. वे अपने देश में ह्यूमन शैतान के नाम से जाने जाते हैं क्योंकि शैतान की तरह दिखने की चाह में उन्होंने अपने शरीर को सर्जरी के जरिए बदल डाला है. मिशेल ने अपने शरीर को कई जटिल मॉडिफिकेशन किए हैं. इसमें शरीर पर दर्जनों टैटू बनवाना, कई जगह छेद करवाना, अपनी नाक कटवाना और दातों में बदलाव करवाना शामिल है और अब रही सही कसर उन्होंने अपने कान कटवा कर पूरी कर दी है.