ब्राजील (Brazil) के मॉडल आर्थर ओ उर्सो (Arthur O Urso) एक बार फिर से सुर्खियों में है. 9 पत्नियों वाले ऑर्थर अब एक बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए एक नया रोस्टर बनाया है, जो फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व' के आधार पर होगा. ऑर्थर ने कहा कि उनकी 9 पत्नियों में से एक ने उन्हें तलाक दे दिया है और अब वह परिवार में उसकी कमी एक बच्चे के जरिए पूरी करना चाहते हैं. वह यह बेबी किस पत्नी के साथ प्लान करेंगे यह उन्हें भी नहीं पता. इसलिए उन्होंने 'पहले आओ पहले पाओ' का प्लान बनाया है.
ता दें कि आर्थर हाल ही में उस समय चर्चा में आए थे जब पत्नियों से प्यार के लिए रोस्टर बनाने के बाद वो खुद मुसीबत में फंस गए थे. जिसके बाद उन्होंने प्यार के रोस्टर पर रोक लगा दी थी. आर्थर की पहली पत्नी लुआना काज़ाकी हैं जो अन्य सात पत्नियों के साथ रहती हैं. आर्थर ने कहा, "खास बात ये है कि मेरी जिस भी पत्नी को बच्चा होगा वह बेहद प्यार से पलेगा. उसे सात अन्य मां से भी प्यार मिलेगा. मेरी कोई फेवरेट पत्नी नहीं है जिसके साथ मैं बच्चा प्लान करूं. मैं इसे नेचुरल तरीके से होने दूंगा"
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने आगे कहा कि उनकी कई पत्नियां बच्चा पैदा करने को लेकर बहुत इच्छुक नहीं हैं. लेकिन वह सभी एक बच्चे का स्वागत करने को तैयार हैं. आर्थर को इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. जहां वह रेगुलरली पत्नियों के साथ फोटो डालते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Top 10 News: ज्ञानवापी मस्जिद पर नमाज से SC का इनकार, ममता के भतीजे अभिषेक से पूछताछ कर सकेगी ED