आजकल युवाओं में स्टंट का क्रेज सिर चढ़ कर बोल रहा है. आप ऐसे कई वीडियोज इंस्टाग्राम रिल्स के साथ अनेक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखते ही होगें, जिनमें एक से बढ़कर हैरतअंगेज अजीबोगरीब स्टंट पैरों तले जमीन खिसका देते हैं. कई बार तो लोग खुद की जान को जोखिम में डालकर अपने स्टंट की दीवानगी का उदाहरण देते नजर आते हैं.
एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ब्राजील (Brazil) के एक शख्स को हजारों फीट की ऊंचाई पर मिडएयर रोपवॉक करते देखा जा रहा है. वायरल होता यह वीडियो ब्राजील का बताया जा रहा है, जिसमें राफेल जुग्नो ब्रिडी नाम के एक शख्स को 6,326 फीट की ऊंचाई पर 18 मीटर या 59 फीट की दूरी पर दो गर्म हवा के गुब्बारों के बीच बंधी रस्सी पर नंगे पैर चलते देखा जा सकता है.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि जमीन से 1901 मीटर की ऊंचाई पर चलकर राफेल जुग्नो ब्रिडी (Rafael Zugno Bridi) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) में दर्ज करा लिया है. बताया जा रहा है कि राफेल जुग्नो ब्रिडी द्वारा पूरा किए गए इस स्टंट की ऊंजाई दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से दोगुनी है.
ये भी पढ़ें: Yogi Adityanath: सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, कन्याओं के पांव भी पखारे,अपने हाथ से कराया भोजन