भारत समेत दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां गांजे की बिक्री पर प्रतिबंध है. लेकिन एक देश है जो पेट्रोल पंप (Marijuana at petrol pump) पर इसे बेचने की तैयारी कर रहा है. अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में लोग जल्द ही Circle K पेट्रोल पंपों पर सिगरेट और स्नैक्स (Cigarettes and Snacks) के साथ मारिजुआना उत्पादों को खरीद सकेंगे. पेट्रोल पंप के पास डिस्पेंसरी खोली जाएगी, इसमें मारिजुआना उत्पादों जैसे- धूम्रपान में प्रयोग होने वाली गांजे की पत्तियां, प्री-रोल, गमीज और वेप्स आदि को बेचा जाएगा.
British PM Liz Truss ने दिया इस्तीफा, आर्थिक संकट बनी वजह
हेल्थ कार्ड धारक कर सकेंगे खरीद
हालांकि, इसकी खरीद-बिक्री सिर्फ मेडिकल उद्देश्य के लिए की जाएगी. नशे के लिए इस्तेमाल पर प्रतिबंध जारी रहेगा. हेल्थ कार्ड (Health Card) धारक ही यहां मारिजुआना उत्पादों को खरीद सकेंगे. बतादें कि फ्लोरिडा में 6 लाख से अधिक लोगों के पास हेल्थ कार्ड है. गांजा बेचने के लिए दो कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. CBC News के मुताबिक, मारिजुआना बेचने के लिए Circle K ने ग्रीन थंब के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
Xi Jinping के खिलाफ पोस्टर लगाकर लिखा 'नॉट माय प्रेजीडेंट', चीन की सरकार ने इन शब्दों पर लगाया बैन