पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने भारत चले जाने की सलाह दी है. मरियम नवाज को इमरान खान का भारत की तारीफ करना पच नहीं रहा है. मरियम ने इमरान को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर भारत इतना ही पसंद है तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए. बता दें कि भारत सरकार ने शनिवार को पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की है. जिसके बाद इमरान खान के भारत की विदेश नीति (Indian Foreign Policy) की तारीफ की थी.
इमरान ने की भारत की तारीफ
इमरान खान ने अपने ट्वीट में एक दक्षिण एशिया सूचकांक रिपोर्ट को टैग किया जिसमें कहा गया था कि रूस से रियायती तेल खरीदने के बाद भारत सरकार ने पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर कम (Reducing Fuel Prices) कर दी है, डीजल की कीमत में भी 7 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है. इमरान का मानना है कि ये इसलिए संभव हो पाया क्योंकि भारत की विदेश नीति स्वतंत्र है. भारत अमेरिका (America) के दवाब में नहीं आया. बता दें कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरा दी गई थी. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) लाया गया था. उनकी तरफ से लगातार आरोप लगाया गया था कि पाकिस्तान की राजनीति में अमेरिका का जरूरत से ज्यादा हस्तक्षेप है और इसी वजह से उनके देश के पास एक स्वतंत्र विदेश नीति नहीं है.