इमरान खान (Imran Khan) को ललकारने वाली ये आवाज मरियम नवाज (Maryam Nawaz) की है. ये पाकिस्तान (Pakistan) की राजनीति में बदलती सियासी राजनीति का वो पावरफुल महिला चेहरा हैं, जिससे इमरान खान डरे हुए हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की उपाध्यक्ष मरियम में लोग पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो (Benazir Bhutto) की झलक देख रहे हैं और इस समय वो पाकिस्तान की राजनीति में सबसे ताकतवर चेहरा बन गई हैं. वो इमरान को गद्दी से उतारने के लिए सड़कों पर उतर आई हैं.
इमरान ने रविवार को विदेश नीति को लेकर नवाज शरीफ(Nawaz Sharif) पर निशाना साधा तो मरियम ने गुजरांवाला में एक रैली में कहा कि उनके पिता ने लंदन में बैठकर इमरान खान की 2 दर्जन विकेटें गंवा दी. बता दें कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ इन दिनों लंदन में हैं और बीमार हैं. उनकी गैरमौजूदगी में उनकी बेटी मरियम ने पार्टी की कमान संभाल रखी है. मरियम ने पाकिस्तान के पंजाब यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद 2012 में राजनीति में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने अपने पिता के चुनावी कैंपेन को अपने हाथ में लिया था. साल 2013 में नवाज शरीफ की पार्टी की जीत में मरियम का अहम रोल था.
पनामा मामले (Panama Case) में नवाज शरीफ का नाम आने के बाद सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने उन्हें चुनावी राजनीति से अलग कर दिया, जिसके बाद नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने पार्टी की कमान संभालने के साथ-साथ चुनाव लड़ा. लेकिन मिल्स भ्रष्टाचार मामले में पिता नवाज के साथ नाम आने के बाद मरियम को जेल हुई और दस साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लग गई. बाद में लाहौर हाईकोर्ट से उन्हें बेल मिल गई थी.
बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स की 11 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में मरियम अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं. अविश्वास प्रस्ताव में इमरान के बहुमत साबित करने की उम्मीद ना के बराबर हैं. विपक्षी दलों के अलावा उनकी पार्टी के कई नेताओं और गठबंधन के दलों ने उनके खिलाफ बगावत कर दी है.