McDonald's Layoffs: एलन मस्क (Elon musk) के ट्विटर (Twitter) की कमान संभालते ही ट्विटर में कर्मचारियों की बड़े स्तर पर छंटनी के बाद अब मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) ने भी कर्मचारियों की छटनी की घोषणा कर दी है. मैकडॉनल्ड्स के सीईओ क्रिस केम्पजिंस्की (Chris Kempczinski) ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि लागत कम करने के लिए इस साल अप्रैल में बड़े स्तर पर छंटनी की जाएगी.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, पहले वो संगठन के कुछ हिस्सों में कर्मचारियों के स्तर का मूल्यांकन करेंगे और फिर निर्णय लेंगे. बता दें की इस समय मैकडॉनल्ड्स में कुल 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहें हैं.